दुमका नगर. देश के प्रथम गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को जिले में श्रद्धा और उत्साह के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, विद्यालयों और यूनियनों ने विविध कार्यक्रम आयोजित कर एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि लौह पुरुष ने अपने अदम्य साहस और दूरदर्शिता से भारत को एक सूत्र में पिरोया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि देश की विविधता में एकता की भावना को सशक्त करने का प्रतीक है. वहीं दुमका जिला पुलिस द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी के समापन पर एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी नेतृत्व क्षमता, संगठन कौशल और अदम्य इच्छाशक्ति से भारत को एक सूत्र में जोड़ा. श्री खेरवार ने कहा कि यह दिवस हमें प्रेरित करता है कि हम समाज में आपसी सद्भाव, सौहार्द और अखंडता बनाये रखने के लिए कार्य करें. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे लौह पुरुष के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं. एसपी के साथ डीएसपी इकुड डुंगडुंग, एसडीपीओ विजय कुमार महतो, सार्जेंट मेजर रमेश मंडल, सीओ अमर कुमार, थाना प्रभारी जगन्नाथ धान, छात्र नेता राजीव बास्की समेत कई पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और जवान, छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे. सभी ने दौड़ लगायी. उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रतिभागी पुरस्कृत भी किये गये. पटेल सेवा संघ व सिविल सोसायटी ने दी श्रद्धांजलि सरदार पटेल चौक दुमका में पटेल सेवा संघ, शहीद सरदार भागवत राउत विचार मंच और सिविल सोसायटी दुमका के संयुक्त तत्वावधान में भव्य जयंती समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, सचिव संदीप कुमार जय बमबम, अशोक कुमार राउत, राजेश कुमार राउत, कैप्टन दिलीप झा, अखिलेश झा, अरुण कुमार सिन्हा, अमन राज, लक्ष्मण राउत सहित कई गणमान्य उपस्थित थे. सचिव ने बताया कि दो सत्रों में कार्यक्रम हुआ. सुबह माल्यार्पण और शाम को दीप प्रज्वलन. नगर परिषद की सहायता से प्रतिमा स्थल पर सफाई और विद्युत साज-सज्जा कर परिसर को आकर्षक बनाया गया. एकीकृत भारत के शिल्पकार थे सरदार पटेल : अमरेंद्र राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत की एकता के लिए निर्णायक भूमिका निभायी. वे वास्तव में भारत के एकीकरण के शिल्पकार थे. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित, पंकज यादव, अविनाश कुमार सिंह चंचल, प्रदीप मंडल, राजेश रंजन यादव, रामसुंदर पंडित, दिनेश मिश्रा, जुलकर अंसारी, रवि कुमार, अमित वर्मा, अनिल राय और कटकी पंडित समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि लौह पुरुष के आदर्श आज भी देश के लिए मार्गदर्शक हैं. सरदार पटेल ने रखी थी आधुनिक भारत की नींव : अभयकांत लौह पुरुष की जयंती पर भाजपा द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रूपेश मंडल के नेतृत्व में यह रैली आंबेडकर चौक से प्रारंभ होकर इंडोर स्टेडियम तक गयी, जहां सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद ने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों को जोड़कर आधुनिक भारत की नींव रखी थी. प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा ने कहा कि आयोजन एकता के संकल्प को दोहराने का प्रतीक है. डॉ अंजुला मुर्मू ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन सादगी, दृढ़ता और कर्मनिष्ठा का प्रतीक था. मौके पर धर्मेंद्र सिंह, विवेकानंद राय, मार्शल ऋषिराज टुडू, मनोज पांडे,पवन केसरी, नलिन मंडल, राजू पूजहर, विमल मरांडी, रूपेश कुमार मंडल, अविनाश सोरेन, अमन राज, गायत्री जायसवाल, ओम केशरी, नीतू झा, दर्शन हेंब्रम, मनीष कुमार, दीपांशु कोचगावे, इंद्रजीत कुमार, कुस पाल, श्रीधर दास, रामकृष्ण हेंब्रम आदि मौजूद थे. लौह पुरुष ने की थी किसानों के अधिकारों की रक्षा : अखिलेश झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन द्वारा दुमका के निजी बस पड़ाव परिसर स्थित यूनियन कार्यालय में सरदार पटेल की जयंती मनायी गयी. अध्यक्ष गजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में महासचिव अखिलेश कुमार झा ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन मजदूरों और किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष का प्रतीक रहा. उन्होंने देश की एकता के साथ-साथ समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए भी मार्ग प्रशस्त किया. कार्यक्रम में विनोद राउत, कौशल कुमार सिंह, अमर कुमार, मोहम्मद लाल, विक्रम कुमार सहित बड़ी संख्या में यूनियन सदस्य मौजूद थे. सभी ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने छात्रों निकाली रैली दुमका में इंडोर स्टेडियम के पास लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों और विद्यालयों द्वारा उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनायी गयी. उनके कार्यों पर लोगों ने अपना विचार रखा. छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए शहर में जागरुकता रैली निकाली. मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य महेंद्र राजहंस, विशिष्ट अतिथि विजय कुमार दूबे, निवास रजक एवं संजय कुमार सिन्हा ने रवाना किया. रैली के बाद विद्यालय के छात्रों के बीच निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. प्रभारी प्राचार्य महेंद्र राजहंस ने सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए संकल्प का प्रतीक बताया. उनके मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया गया. रन फॉर यूनिटी छात्र अरमान हुसैन ने प्राप्त किया पहला स्थान सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर दुमका प्रशासन द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी में सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका के छात्र अरमान हुसैन ने प्रथम स्थान, अंकित कुमार ने द्वितीय स्थान एवं अभिजीत मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के खेल शिक्षक रंजीत मिश्रा के दिशा निर्देशन में छात्रों ने रन फॉर यूनिटी में भाग लिया. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत व देवप्रिय मुखर्जी, खेल शिक्षक मंतोष तिवारी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी पुरस्कृत छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. कांग्रेसियों ने दी लौह पुरुष व पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि कांग्रेस भवन दुमका में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष स्टीफन मरांडी की अध्यक्षता में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और देश की पूर्व पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर मनाया. मुख्य अतिथि पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव उपस्थित थे. इस अवसर पर उन्होंने सरदार पटेल के किये गये कार्यों को याद कर उन्हें नमन किया. देश को एकता और अखंडता के सूत्र में बांधने के सरदार पटेल के बाताें को याद किया. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का संकल्प देश की अलग-अलग रियासतों को एक सूत्र में बांधने का था, जिसपर वे कामयाब भी हुए और देश को एक सूत्र में बांधा. इसके अलावा उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष्र महेशराम चंद्रवंशी, टिंकू अली इमाम,मनोज अंबष्ट,संजीत सिंह सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे. वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल के छात्रों प्रतिमा पर किया माल्यार्पण वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल दुमका की आर से भी सरदार वल्लभभाई की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद किया गया. निदेशक अजय कुमार दुबे ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल एक ऐसे नेता थे जिन्होंने 560 छोटे-छोटे रियासतों को मिलाकर एक अखंड भारत का निर्माण किया. विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजेश झा ने भी कहा कि उनके मजबूत इरादे एवं दृढ़ शक्ति के लिए उन्हें लौह पुरुष की उपाधि प्राप्त हुई थी. इस कार्यक्रम में माही कुमारी, रीना कुमारी, स्वीटी, खुशी कुमारी, राधिका कुमारी, आयुष राज्, मनीष कुमार, ब्यूटी कुमारी, सोनी सोरेन, सारा हक, गौतम कुमार, साहिल चौरसिया, निखिल कुमार दे, राकेश, इनोसेंट मुर्मू, आकांक्षा कुमारी, प्राची शर्मा, एलीना मुर्मू, नैतिक गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

