13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला परिषद की स्थायी समिति में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों की बदहाली का भी छाया रहा मुद्दा

स्वास्थ्य विभाग से नहीं पहुंचे कोई अधिकारी, सभापति सह उपाध्यक्ष सुधीर मंडल ने नाराजगी जतायी. बैठक में डीइओ व डीएसई भी नहीं रहे.

दुमका. जिला परिषद के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण से जुड़ी स्थायी समिति की बैठक सभापति सह उपाध्यक्ष सुधीर मंडल की अध्यक्षता में शनिवार को परिषद के सभागार में आयोजित हुई. इस बैठक में जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों अथवा उनके किसी भी प्रतिनिधि के उपस्थित न रहने के मामले को गंभीरता से लिया गया और मामले में कार्रवाई के लिए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया गया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक भी नहीं रहे, लेकिन संबंधित विभाग के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही. बैठक में स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों की बदहाली, संचालन में लापरवाही, पूरक पोषाहार वितरण में अनियमितता, बच्चों की बेहद कम उपस्थिति आदि को लेकर श्री मंडल ने कड़ी नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों की उन्होंने खुद बदहाली देखी है. इसलिए संबंधित अधिकारी जमीनी स्तर पर निरीक्षण करें. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में जो पूरक पोषाहार का वितरण होता है, उसमें भी काफी अनिमियतता दिखती है. समय पर उसका वितरण नहीं होता. कई बार वितरण के नाम पर खानापूरी होती है. ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए विडियो कालिंग के निर्णय को नाकाफी बताया. उन्होंने कहा कि रैंडमली विडियो कॉल संग प्रभावकारी तरीके से भौतिक निरीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षिकाएं और सीडीपीओ अपनी जांच में यह भी सुनिश्चित करें कि राज् व जिलास्तर पर जो भी उपस्कर, फर्नीचर, बर्तन उपलब्ध कराये गये हों, वह केंद्र में उपलब्ध हों. उन्होंने जिला परिषद सदस्य विमान सिंह द्वारा ऐसे केंद्र जहां बिना मोटर-बोरिंग के आंगनबाड़ी भवनों में टंकी और रनिंग वाटर के लिए पाइप फिटिंग कराये गये हैं, उसपर सवाल उठाया. सभापति श्री मंडल ने आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, नये बने भवनों के हस्तांतरण, निर्माणाधीन भवनों की प्रगति की जानकारी ली. वहीं सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, विकास मद में मिले पैसे का सदुपयोग कराने, प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन सुनिश्चित कराने, स्कूल में ही किताब, जूता-मोजा आदि की बिक्री पर अंकुश लगवाने पर बल दिया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, स्थायी समिति के सदस्यगण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel