प्रतिनिधि, दुमका. जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र की एक आदिवासी युवती के साथ लगातार यौन शोषण करने के आरोपी को महीना भर बीत जाने के बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं सकी है. आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने 23 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार काठीकुंड थाना क्षेत्र के शिवतला गांव के निवासी षष्ठी पांडा पर थाना क्षेत्र के ही एक आदिवासी युवती के साथ शादी का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगा है. पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच और न्यायालय में 164 के तहत बयान भी कराया है. बावजूद अभी तक पुलिस प्रशासन ने आरोपी षष्टी पांडा को गिरफ्तार नहीं किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी 2013 से लगातार युवती के साथ शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. युवती द्वारा शादी का दबाव बनाने के बाद आरोपी ने युवती से बात करना ही छोड़ दिया. जब युवती द्वारा शारीरिक संबंध से इंकार कर दिया गया, तब आरोपी ने जान से मारने की धमकी तक दी थी. युवती ने 13 मार्च 2025 को भी षष्टी पांडा से संपर्क करना चाहा, लेकिन संपर्क नहीं हो सका, फिर युवती 19 मार्च को षष्टी पांडा से मिलने के लिए जब शिवतला गांव गयी तो युवती के साथ आरोपी का भाई और माता-पिता ने जातिसूचक गाली-गलौज कर मारपीट की. इस मामले को लेकर युवती ने 24 मार्च 2025 को थाना में जानकारी दी थी, तब जाकर दोनों पक्ष के लोगों को थाना में समझौता कराने के लिए बुलाया गया. बावजूद आरोपी के रिश्तेदार ने थाना परिसर में ही युवती के साथ हाथापाई की. प्रशासन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के बाद घर भेज दिया. बाद में आदिवासी क्लब के सदस्यों की पहल पर युवती के आवेदन पर आरोपी के खिलाफ 23 अप्रैल 2025 को थाना में मामला दर्ज किया गया. इसमें कांड संख्या 21/25 धारा 126(2), 351(2), 352(2), एससी-एसटी एक्ट 1989 धारा लगाया गया है, इस मामले में थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि इस मामले में वरीय पदाधिकारी द्वारा पर्यवेक्षण के बाद ही कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है