27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशे का जो हुआ शिकार, उजड़ा घर परिवार

अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम

दुमका. अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नशे से दूर रहने एवं जनजागृति के लिए दुमका एडिक्शन अवेयरनेस म्यूजियम का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर डॉ कुनुल कांडिर ने ने शुभारंभ किया. केंद्र की संचालिका बीके जयमाला ने कार्यक्रम का लक्ष्य एवं उद्देश्य पर चर्चा की. कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि हम लोगों को हानिकारक पदार्थों से बचायें. दूर रहने के लिए जागरूक करें. कुलपति ने कहा कि आज के समय में युवा वर्गों को जागरूक करना अति आवश्यक है. महिलाएं भले ही हर क्षेत्र में आगे बढ़े लेकिन व्यसन के क्षेत्र में आगे न बढ़ें. यही उनका सबसे अनुरोध है. कहा कि ब्रह्माकुमारी द्वारा चलाया गया अभियान सराहनीय है. सभी स्कूल और कॉलेज में ऐसे कार्यक्रम बीच-बीच में होते रहने चाहिए, जिससे सभी युवा वर्गों को प्रेरणा मिलती रहे. व्यसन मुक्ति के प्रति जागरूक रहे. डॉ पीयूष रंजन ने कहा कि व्यसन एक ऐसा मार्ग है, जो धीमे जहर की तरह हमारे शरीर को नष्ट करता है. उन्होंने बताया कि आज लोग डिप्रेशन, अनिद्रा, तनाव, बीती हुई दुखद घटनाओं को स्मृति, पारिवारिक कलह ,बुरे संगत के कारण इन नशीले पदार्थों का सेवन करने लगते हैं. भारत में एक तिहाई कैंसर का कारण तंबाकू है. पत्रकार राजीव रंजन ने कहा बच्चों को नैतिक रूप से मजबूत होना चाहिए. आनंद जायसवाल ने कहा इससे छुटकारा पाने के लिए ब्रह्मा कुमारीज का राजयोग मेडिटेशन सबसे अच्छी विधि है. कार्यक्रम को मनोज घोष, एनसीसी लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह ने संबोधित किया. अंत में सभी को नशे से दूर रहने की शपथ बीके रेखा ने दिलायी. संचालन मनीषा राज वर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन बीके पूजा ने किया. आयोजन में बंटी अग्रवाल, राजू अग्रवाल, अर्जुन हरनानी, राजकुमार, रामप्रवेश पंडित, गणेश मंडल, कंचन मंडल, हर्षिता ,लक्ष्मी देवी आदि ने अहम भूमिका निभायी. इधर, सरैयाहाट के गायत्री प्रज्ञा पीठ मंदिर से शनिवार को अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर एक जागरुकता रैली निकाली गयी. इस दौरान नशा का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार इत्यादि कई नारे लगा रहे थे. गायत्री मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गयी. तंबाकू से होनेवाले कई तरह के जानलेवा बीमारी के बारे में बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel