हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी व गमछा को पुलिस ने किया जब्त प्रतिनिधि, मसलिया मसलिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता गांव के सीरियल किलर को पुलिस ने गिरफ्तर सलाखों के पीछे भेजा. पूर्व में दो हत्या करने के मामले में दो बार सजा काट कर जेल से बाहर आये राखिशल बेसरा ने बुधवार रात को दूसरी पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी. मसलिया पुलिस के अनुसार 14 साल पहले 2011 में राखिशल बेसरा ने गांव की बुजुर्ग महिला की डायन बिसाही कहकर पीटपीट कर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सजा काट कर लौटे राखिशल बेसरा ने कुछ दिनों के बाद ही साल 2018 में अपनी 20 वर्षीय पत्नी की हत्या कर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. साढ़े आठ साल के बाद इसी माह चार अक्तूबर को राखिशल बेसरा ने दूसरी पत्नी को कुल्हाड़ी व गमछी का इस्तेमाल कर बेरहमी से मार डाला. लगातार तीन हत्याएं करने वाले सीरियल किलर राखिशल बेसरा(47) को मसलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. घटना में मृतका बिटिनी हांसदा की मां रासमुनी मरांडी ने मसलिया थाने शिकायत की. थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया रासमुनी मरांडी, गांव सिन्दुरडीह, थाना-मसलिया के फर्दबयान पर प्राथमिकी अभियुक्त राखिशल बेसरा गांव बसमत्ता,थाना मसलिया के विरुद्ध कांड 70/25 अंकित किया गया. वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना देते हुए छापेमारी टीम का गठन किया गया. कांड के प्राथमिकी अभियुक्त राखिशल बेसरा, पिता राम बेसरा,गांव बसमत्ता को विधिवत छापामारी कर गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.जहां से उन्हें जेल भेज दिया. घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को जब्त किया गया है. गिरफ्तार प्राथमिकी आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपराध स्वीकार किया है.पूछताछ करने पर बताया कि पूर्व में दो हत्या के मामले में 2011 एवं 2018 में जेल जा चुके हैं. अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त खून लगी कुल्हाड़ी, खून लगा हुआ गमछा एवं अन्य पुलिस ने बरामद किया है. मौके पर थाना प्रभारी राजेश रंजन, एसआइ सोनालाल बेसरा, एएसआइ मंगल उरांव, तपन कुमार मंडल, अनिल कुमार सोरेन, हवलदार इस्माईल टुडू, फरमान आलम शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

