दुमका नगर. भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में सरदार @ 150 यूनिटी मार्च के तहत मंगलवार को दुमका जिले में माई भारत एवं एनएसएस दुमका के संयुक्त तत्वावधान में भव्य जिला स्तरीय एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ मैदान में आयोजित सेमिनार से हुई, जिसमें सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान, उनकी दूरदर्शिता और राष्ट्र एकीकरण में निभायी गयी ऐतिहासिक भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल द्वारा 562 रियासतों का विलय कर आधुनिक भारत की मजबूत नींव रखी गयी. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस तथा सरदार @150 जैसे आयोजनों के माध्यम से देश इस महान विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचा रहा है. सेमिनार में नशा मुक्ति जागरूकता पर भी विशेष जोर दिया गया, जहां युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर राष्ट्रनिर्माण में सहभागिता का संदेश दिया गया. सेमिनार के उपरांत विशाल जनसहभागिता के साथ पदयात्रा यज्ञ मैदान से प्रारंभ हुई, जो टाटा शोरूम चौक, टीन बाजार चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, थाना रोड, अंबेडकर चौक से होती हुई सरदार पटेल चौक इंडोर स्टेडियम के पास जाकर समाप्त हुई. साथ ही पूरे मार्ग में एक भारत–श्रेष्ठ भारत, युवा शक्ति–राष्ट्र शक्ति, नशा छोड़ो – राष्ट्र जोड़ो, एकता में शक्ति जैसे नारे गूंजते रहे, जिससे पूरा माहौल उत्साह, जागरूकता और राष्ट्रभक्ति की भावना से भर गया. स्थानीय नागरिकों ने भी कई स्थानों पर पदयात्रा का स्वागत किया. युवाओं से सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का आह्वान : इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने संबोधन में युवाओं को सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने, राष्ट्र की एकता को सर्वोच्च रखने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया. साथ ही जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत विशेष रूप में मौजूद थे. देवेंद्र कुंवर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि दुमका की युवा शक्ति समाज सेवा और जनजागरूकता अभियानों की प्रेरक शक्ति है और ऐसी पदयात्राएं युवाओं को राष्ट्रहित में संगठित करती है. वहीं जिला अध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती सभी के लिए राष्ट्रीय एकता और मजबूती का स्मरण है. युवा पीढ़ी उनके आदर्शों को अपनाकर समाज और राष्ट्र को नयी दिशा दे सकती है. कार्यक्रम की शुरुआत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धनंजय मिश्रा ने विषय प्रवेश कराया. मंच संचालन युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक रूपेश मंडल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री सह कार्यक्रम की सह संयोजक सोनी हेंब्रम ने किया. पदयात्रा सरदार पटेल चौक, इंडोर स्टेडियम में एकता, नशामुक्त समाज और राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ संपन्न हुई. कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवक, माई भारत के सदस्य, भाजपा कार्यकर्ता, कॉलेजों के छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों की ऐतिहासिक भागीदारी देखने को मिली. युवाओं का उत्साह, अनुशासन और राष्ट्रभावना कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता रही. हर मोड़ और चौक पर लोगों की सहभागिता ने इसे दुमका जिले के लिए एक यादगार आयोजन बना दिया. कार्यक्रम की सफलता में सहभागिता करने वाले सभी का आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी अभिषेक आनंद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल,परितोष सोरेन, सुरेश मुर्मू, अमरेंद्र सिंह, अंजुला मुर्मू, अमिता रक्षित, अनुज आर्या, मनोज पांडेय, पवन केसरी, धर्मेंद्र सिंह, मार्शल ऋषिराज टुडू, बबलू मंडल, गुंजन मरांडी, सोनी हेंब्रम, पिंटू अग्रवाल, नवल किस्कू, मृणाल मिश्रा, पंकज वर्मा, गणपति पाल, अजय सिंह, नरेश मंडल, अभिजीत सुमन, सहदेव मरांडी, दीप्तांशु कोचगवे, अमन राज, मनीष कुमार, ओम केसरी, दीपक स्वर्णकार, सुजीत यदुवंशी, मनोज सिंह पहाड़िया, श्रीधर दास, रमेश मुर्मू, नीतू झा, बिमल मरांडी, धनंजय मिश्रा, मनोज साह, रामकृष्ण हेंब्रम, रानी सिंह, रामजेश यादव, संतोष साह, डॉ० महाश्वेता, उमा भारती, प्रीति प्रिया राय, पूनमदीन झा,एलिजाबेथ टुडू, सनोज स्टीफन हेंब्रम, प्रशांत पातर, रूपम कुमारी, आशीष मंडल, स्वर्ण कुमार सिंह, प्रमोद कुमार झा, दीपक कुमार कोठियाल सहित सहित एनएसएस स्वयंसेवक, माई भारत के सदस्य, विभिन्न कॉलेजों से आए छात्र- छात्राएं, भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य नागरिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

