11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना सूचना के अनुपस्थित दो एएनएम का मानदेय रोका

नियमित रूप से नहीं खुलता आयुष्मान आरोग्य मंदिर , ग्रामीण परेशान

रामगढ़. जिले के रामगढ़ और गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड की सीमा पर स्थित छोटी रणबहियार पंचायत मुख्यालय और मुख्य बाजार के पास स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्रामीणों के लिए काम का साबित नहीं हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सेंटर नियमित रूप से नहीं खुलता. यहां कार्यरत दो एएनएम सुनीता कुमारी और पूनम कुमारी ज्यादातर गायब रहती हैं, जबकि एफपीडब्ल्यू संजय पोद्दार ही सेंटर में मौजूद रहते हैं. केंद्र का पूरा परिसर झाड़ियों और जंगली पौधों से भरा हुआ है, कमरे धूल-मकड़ियों से ढंके हैं, प्रसूति कक्ष सहित किसी भी कमरे में बेड नहीं लगाए गए हैं. शौचालय, पानी और बिजली की सुविधा भी अनुपलब्ध है. ग्रामीण बताते हैं कि अस्पताल का होना या न होना एक समान है, स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी से वे मजबूरी में झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाते हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम प्रसाद ने बताया कि दोनों एएनएम के 17 अक्तूबर को बिना सूचना गायब रहने की पुष्टि की गयी है, उनके मानदेय को तत्काल स्थगित कर स्पष्टीकरण जारी किया गया है. सेंटर संचालन में अनियमितताओं की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel