पांच दिनों से गायब बच्ची का कुएं से शव बरामद मां ने लगायी पुलिस से तलाश करने की गुहार प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा थाना क्षेत्र के महेशजोरा में पुलिस ने कुएं से पांच दिनों से गायब बच्ची के शव को जहां बरामद कर लिया है. बेटी की हत्या करनेवाले उसके पिता का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पिछले दिनों बच्ची की मां रामवती देवी की पांच वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी के लापता होने की जानकारी हंसडीहा थाने को दी थी. इसमें रामवती देवी ने अपने पति मनोज राय पर ही बेटी को गायब कर देने का संदेह जताया था. रामवती देवी व सप्तम वर्ग में पढ़ने वाली उसकी बड़ी बेटी के अनुसार मनोज राय हमेशा शराब के नशे में रहता के साथ अपनी पत्नी एवं बेटियों के साथ बराबर मार-पीट तथा गाली- गलौज करता रहता था. इतना ही नहीं पिछले कई दिनों से उन लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहा था. मां और बेटी का कहना है कि सोमवार को सुबह के लगभग 9:00 बजे उन लोगों ने पुष्पा को नाश्ता करने के लिए मूढ़ी दिया था. उसी समय मनोज राय ने अपनी बेटी पुष्पा को बुलाया तथा अपने साथ कहीं ले गया. इसके बाद से ही बच्ची गायब थीं. थोड़ी देर बाद मनोज राय तो लौट गया लेकिन बच्ची नहीं लौटी, जब उन लोगों ने मनोज राय से पुष्पा के बारे में पूछा तो कुछ बताने की बजाय वह फिर से इन लोगों के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने लगा. मां एवं बड़ी बेटी ने आसपास पुष्पा की खोजबीन की. पर वह कहीं नहीं मिली. इसके बाद मंगलवार को हंसडीहा थाने में मामले की सूचना दी गयी. जानकारी के अनुसार हंसडीहा पुलिस गायब बच्ची के पिता मनोज राय सहित परिवार के अन्य सदस्यों को पूछताछ की. इस दौरान पिता मनोज राय शराब के नशे में होने के कारण किसी भी बात का ठीक से जवाब नहीं दे पा रहा था. जरमुंडी एसडीपीओ अमित कश्यप के नेतृत्व में थाना प्रभारी हंसडीहा प्रकाश सिंह के पूछताछ के बाद पिता ने जुर्म कबूलने साथ शव को कुआं में छिपाने की बात बतायी. पुलिस ने मनोज राय की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है. घटना में मनोज राय ने पुलिस को बताया कि शरीर के कमजोर होने के साथ शराब की लत लगने पर कोई कामकाज नहीं करता था. साथ ही जमीन बेचने पर आमदा था. जिसका विरोध पत्नी और बड़ी बेटी द्वारा किया जाता रहा. उसी के आक्रोश में घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मनोज राय को गिरफ्तार कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

