10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयुक्त ने किया झंडोत्तोलन

आयुक्त ने कहा कि राज्य की लगभग 80% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और कृषि इनकी मुख्य आजीविका है. किसानों की आय वृद्धि करने के लिए कई योजनाएं संचालित हैं.

संवाददाता, दुमका. 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयुक्त लालचंद डाडेल ने झंडोत्तोलन किया और परेड का निरीक्षण किया. आयुक्त ने कहा कि राज्य की लगभग 80% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और कृषि इनकी मुख्य आजीविका है. किसानों की आय वृद्धि करने और उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए बिरसा फसल विस्तार योजना, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना, किसान समृद्धि जैसी कई योजनाएं संचालित हैं. इसके साथ ही पशुधन विकास, दुधारू गाय वितरण योजना, कामधेनु डेयरी फार्मिंग योजना जैसी सशक्तिकरण योजनाएं और गरीब तबके के लिए सामाजिक सुरक्षा कवच भी मजबूत किया जा रहा है.

महिला और युवाओं के लिए विशेष पहल :

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सहयोग, कौशल विकास प्रशिक्षण, लघु उद्योग और स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. युवाओं के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना जैसी स्वरोजगार प्रोत्साहन योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं.

शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में सुधार :

आयुक्त ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है और सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है. उन्हें नि:शुल्क पुस्तक व बैग उपलब्ध कराये जा रहे हैं. स्वास्थ्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना जैसी पहलों से आमजन को राहत मिल रही है. वहीं, बिजली, सड़क, जलापूर्ति, आवास और स्वच्छता के क्षेत्र में भी तीव्र गति से काम हो रहा है.

योजनाओं के प्रति जागरूकता जरूरी :

अपने संबोधन में आयुक्त डाडेल ने कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी, जब लाभार्थी स्वयं इसके प्रति जागरूक और सक्रिय होंगे. उन्होंने अपील की कि हर नागरिक योजनाओं की जानकारी ले, पात्रता की जांच करे और जरूरतमंदों तक यह संदेश पहुंचाए.

आइए, मिलकर आत्मनिर्भर झारखंड बनाएं :

अंत में उन्होंने कहा कि विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही सरकार की प्राथमिकता है. पारदर्शी, जवाबदेह और सहभागी प्रशासन के साथ ही हम एक समृद्ध, आत्मनिर्भर और खुशहाल झारखंड का सपना साकार कर सकते हैं. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और बच्चों एवं युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. समारोह में जिला परिषद सदस्य जायस बेसरा, विधायक आलोक सोरेन, आइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, डीआइजी अंबर लकड़ा, डीसी अभिजीत सिन्हा व एसपी पीतांबर सिंह खेरवार आदि मौजूद रहे.

अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालय में फहराया झंडा :

दुमका में आयुक्त लालचंद डाडेल, पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा, पुलिस उप महानिरीक्षक अंबर लकड़ा, उपायुक्त अभिजीत सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी सात्विक व्यास आदि ने अपने-अपने कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो डॉ कुनुल कांडिर ने, एसपी कालेज में प्रभारी प्राचार्य डॉ केपी यादव, एसपी महिला कॉलेज में डॉ राकेश कुमार, मॉडल कालेज में डॉ मेरी मारग्रेट टुडू ने तथा एएन कॉलेज में डॉ संजय कुमार सिंह ने झंडा फहराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel