दुमका. दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के चिरूडीह गांव स्थित बने चेकडैम से 23 नवंबर को बरामद 18 वर्षीया युवती के शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है. शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने युवती के शव को 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस के शवगृह में रखने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया है. इस मामले में काठीकुंड थाना में युवती की हत्या कर शव को चेकडैम में फेंक देने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि युवती की हत्या करने के बाद शव को चेकडैम में लाकर फेंक दिया गया था. फिलहाल अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार यह चेकडैम गोपीकांदर और काठीकुंड थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित है, जो काठीकुंड थाना क्षेत्र के चिरूडीह गांव के बीच से बहती है. सीमा क्षेत्र के कारण गोपीकांदर थाना एवं काठीकुंड थाना की पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शव को चेक डैम से बाहर निकाला था. आशंका जतायी जा रही है कि युवती की हत्या की गयी है और शव को लाकर दूसरे जगह से चैकडैम में फेंक दिया गया है. हालांकि इस मामले में काठीकुंड पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है और कई थानों से भी जानकारी ले रही है कि कहीं से कोई युवती लापता होने का मामला दर्ज तो नहीं हुआ है. बहरहाल, अब पुलिस के पास बड़ी चुनौती बन गयी है कि एक महीने बीत जाने के बाद भी युवती के बारे में कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आयी है और ना ही परिजन थाना तक पहुंचे हैं. इस मामले में थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि युवती की शिनाख्त के लिए सभी थाना, सोशल मीडिया, स्थानीय लोगों से भी मदद ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

