प्रतिनिधि, नोनीहाट दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर गांव के पास पुल के नीचे पानी में अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. शव को देखते ही ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना रामगढ़ पुलिस को दी. घटना की जानकारी पाते ही रामगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. खबर लिखे तक शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि पानी में डूबने से मौत हुई है. विशेष जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बतायी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

