दुमका. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में ए टीम क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित प्रशांत मेमोरियल टी-20 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में सेक्रेड हार्ट ने ग्रीन माउंट को जबकि दूसरे सेमीफाइनल में प्लस टू जिला स्कूल ने संत जोसेफ स्कूल को रोमांचक मुकाबले में पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को सुबह 7:00 बजे से खेला जाएगा. शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन माउंट की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 31 रन पर सात खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. इसके बाद लेवित्र ने 28 और आयुष 37 ने 84 रनों की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 115 रनों तक पहुंचाया. गेंदबाजी करते हुए आनंद मरांडी और हिमांशु राज ने तीन-तीन तथा प्रत्युष ने दो विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उतरी सेक्रेड हार्ट स्कूल की टीम प्रत्युष के 44 आनंद मार्टिन के 23 और अभिनव राज के 14 रन की बदौलत 17.1 ओवर में सात विकेट से मैच जीत लिया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट जोसेफ स्कूल की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 125 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से रोशन कुमार ने 30, आशीष ने 20 और समीर ने 14 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी करते हुए अंशु ने तीन और दीपक ने दो विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उत्तरी जिला स्कूल की टीम 19.5 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की ओर से अरनव हरि ने 21 नीरज कुमार ने 20 रन बनाए. इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय तिवारी, सचिव भास्कर अजीत सिंह, संयुक्त सचिव उमेश कुमार रावत, अमिताभ, राजन, सहायक सचिव विश्वजीत चटर्जी, सदस्य चंद्र किशोर सिंह, नसीम खान समेत टीमों के शिक्षक व काफी संख्या में दर्शन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

