प्रतिनिधि,दुमका नगर उपराजधानी दुमका में हरितालिका तीज व्रत के शुभ अवसर पर विभिन्न मंदिरों में सुहागिनों में पूजा अर्चना की और निर्जला उपवास रखकर अपने पति की दीर्घायु, सुख समृद्धि और यश की कामना भगवान से की. ऐसी मान्यता है कि मां पार्वती ने भगवान शंकर को अपने पति के रूप में प्राप्त करने के लिए तीज का व्रत की थी. इस व्रत में भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा की जाती है. अधिकांश सुहागिनों ने अपने-अपने घरों और मंदिरों में जाकर हरितालिका तीज का व्रत कर पूजा-अर्चना की. साथ ही सोलह शृंगार के साथ तीज व्रत धर्म का पालन करते हुए पूरा भक्ति भाव के साथ तीज व्रत धर्म का पालन किया. इस पवित्र मौके पर सुहागिन महिलाओं ने नये वस्त्र पहनकर, हाथों में मेहंदी लगाकर और सोलह शृंगार कर पुरोहित द्वारा बताये गये शुभ मुहूर्त में भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा अर्चना कर की धर्म का पालन किया. पति की लंबी उम्र की कामना की. दुमका के धर्मस्थान, शिव पहाड़, शिव गोपाल मंदिर और डंगालपाड़ा शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में सुहागिनों की भीड़ देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

