दुमका नगर. संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुधानी में शनिवार को कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुधानी दुमका की पूर्व छात्रा सह सहायक अनुभाग अधिकारी, केंद्रीय सचिवालय नई दिल्ली में पदस्थापित भावना भारती एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर सूचना एवं तकनीकी मंत्रालय भारत सरकार में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर पदस्थापित प्रसून उपस्थित थे. सहायक शिक्षक बादलमय झा द्वारा दोनों अतिथियों का स्वागत किया गया. भावना भारती द्वारा छात्राओं को क्लास-10 के बाद कैरियर के क्षेत्र में असीम संभावनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. भावना भारती ने बड़े गर्व से बताया कि विद्यालय में पढ़ाई के दौरान वो एक औसत विद्यार्थी थी परंतु नियमित रूप से अध्ययन एवं कठिन परिश्रम के कारण आज इस मुकाम तक पहुंच सकी. उन्होंने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने छात्राओं को नियमित रूप से अध्ययन करने और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने यह भी बताया कि मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रसून कुमार द्वारा भी छात्राओं को इंजीनियरिंग एवं विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद कैरियर के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्होंने बताया कि स्कूल की पढ़ाई हमारे लिए नींव का काम करती है और यदि नींव मजबूत हो तो इमारत मजबूत बनती है. इसके लिए उन्होंने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान अतिथियों द्वारा छात्राओं से खुला संवाद भी किया. छात्राओं ने दोनों अतिथियों से कैरियर से संबंधित कई प्रश्न पूछे और अतिथियों द्वारा प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए. इस अवसर पर मुख्य रूप स विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर मेरी तेरेसा भेंगरा, शिक्षक बादलमय झा, प्रभा तिर्की, जयप्रकाश महतो एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

