19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मासिक आधार पर छात्रों की प्रगति रिपोर्ट जमा करें: बीडीओ

मासिक आधार पर छात्रों की प्रगति रिपोर्ट जमा करें: बीडीओ

प्रतिनिधि, रामगढ़. बुधवार को रामगढ़ के बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने दो उच्च विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों की जांच की. जिला शिक्षा परियोजना के तहत मिले बेंच-डेस्क की गुणवत्ता की भी भौतिक जांच की. छात्रों से विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछकर उनकी अध्ययन स्थिति का मूल्यांकन किया. शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और पठन-पाठन की प्रक्रिया को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. कक्षाओं की स्वच्छता, पेयजल की उपलब्धता और शौचालयों की स्थिति की समीक्षा की. छात्रवृत्ति और स्मार्ट क्लास जैसी योजनाओं की प्रगति का आकलन करते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ सभी छात्रों तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने विद्यालय परिवार को ईमानदारी से दायित्व निभाने की सलाह दी और प्रधानाचार्य को मासिक आधार पर छात्रों की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. प्रधानाचार्य दयामय मंडल ने विद्यालय की चारदीवारी, छात्रावास और शौचालय के निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया. औचक निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बृजेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता रविन्द्र मंडल, प्रधानाचार्य दयामय मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel