संवाददाता, दुमका डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस दुमका में रविवार को एनसीसी कैडेट्स के लिए प्रमाणपत्र वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का संचालन एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी दिलीप कुमार झा ने किया. इस अवसर पर 36 झारखंड बटालियन एनसीसी धनबाद के कमांडिंग अफसर कर्नल संजय खंडेलवाल, सूबेदार मेजर एवं प्रधान लिपिक विजय सिंह उपस्थित थे. कैडेट्स को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. मुख्य अतिथि के रूप में भारत स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव विजय कुमार दूबे एवं प्रभारी प्राचार्य महेंद्र राजहंस उपस्थित थे. समारोह में ”ए” सर्टिफिकेट प्राप्त 32 कैडेट्स और स्वर्ण मंगल पब्लिक स्कूल धनबाद के संयुक्त वार्षिक कैम्प से लौटे 43 कैडेट्स को प्रमाण-पत्र दिया गया. विजय कुमार दुबे ने कहा कि एनसीसी का प्रशिक्षण बच्चों को जीवन में सशक्त बनाता है. समाज सेवा, राष्ट्र सेवा तथा नागरिक सुरक्षा में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है. प्रभारी प्राचार्य महेंद्र राजहंस ने कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मंच है. कठिन परिस्थितियों में जीवन जीने की कला सिखाता है. दिलीप कुमार झा ने बताया कि कैडेट्स को प्रशिक्षण में ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, अस्त्र-शस्त्र संचालन, फील्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग और नागरिक सुरक्षा की जानकारी दी जाती है, जिससे उनमें अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना विकसित होती है. कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र पाने वाले कैडेट्स में श्रीधर झा, विष्णु कुमार, रिशू कुमार, सत्यम मिश्रा, पीयूष लायक, देवराज, अभिषेक तिवारी, अभिषेक यादव, मिलन कुमार मंडल, युवराज सिंह, पवन कुमार दास, अभिषेक चंद्र, आर्यन राज और लक्की गुप्ता सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

