16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क जाम करने व कानून हाथ में लेने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. आगामी त्योहारों एवं विशेष अवसरों पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु कई अहम निर्णय लिए गए.

संवाददाता, दुमका. विधि-व्यवस्था की समीक्षा को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. आगामी त्योहारों एवं विशेष अवसरों पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु कई अहम निर्णय लिए गए. उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि सड़क जाम करने अथवा कानून हाथ में लेने वालों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा एवं सुरक्षा सर्वोपरि है. इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क एवं प्रतिबद्ध है. उन्होंने जानकारी दी कि दशहरा एवं अन्य महत्वपूर्ण पर्व व अवसरों पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी जाएगी, ताकि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर पैनी नजर रखी जा सके. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में स्थापित कंट्रोल रूम को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उपायुक्त ने नगर निकाय एवं संबंधित विभागों को खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया, जिससे रात्रि के समय आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. साथ ही उन्होंने सड़क यातायात सुगम बनाने हेतु अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर मुख्य मार्गों एवं सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का भी निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को हिट एंड रन मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने का निदेश दिया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय युवाओं को गोताखोर का प्रशिक्षण दिया जाए एवं आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएं, ताकि विशेष परिस्थितियों जैसे नदी, तालाब या अन्य आपात स्थितियों में आमजन की रक्षा एवं सहायता की जा सके. बैठक में पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार समेत जिले के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel