दुमका नगर. संताल परगना महाविद्यालय का 71वां स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, विशिष्ट अतिथि महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, पौड़ेयाहाट विधायक प्रदीप यादव व जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी, दुमका प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा एवं सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रंजन शर्मा उपस्थित थे. शुरुआत मुख्य अतिथियों ने किया. इस अवसर पर अतिथियों को शॉल और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया. महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. विधानसभा अध्यक्ष ने महाविद्यालय की गौरवपूर्ण परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि संस्था शिक्षा की गुणवत्ता और सामाजिक मूल्यों को नयी दिशा दे रही है. उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और समर्पण के महत्व पर बल देते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे केवल नौकरी पाने के लिए नहीं, बल्कि समाज के उत्थान के लिए भी शिक्षा प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज से कई लोग पढ़कर निकले हैं. इसी कॉलेज के छात्र आज राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने काॅलेज के सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि पढ़ाई ही सबसे महत्वपूर्ण चीज है. आज के प्रतिस्पर्धा के जीवन में काफी मेहनत करने की जरूरत है, क्योंकि उन्हें आगे निकलना है, तो मेहनत करनी ही होगी. इसमें कोई शार्टकट काम नहीं करता. बताया कि उसे समय संसाधनों की काफी कमी थी. इस कॉलेज में सिर्फ विज्ञान और कला की ही पढ़ाई होती थी. लेकिन आज के समय में यह कॉलेज काफी आगे बढ़ चुका है. इसमें अनेकों विषयों की पढ़ाई अब होने लगी है. कॉलेज की स्थापना में लाल बाबा का योगदान अहम : स्टीफन मरांडी महेशपुर के विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कॉलेज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कॉलेज की स्थापना में लाल बाबा हेंब्रम का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने यहां के विद्यार्थियों के लिए कॉलेज बनाने में अपनी सारी मेहनत लगा दी थी. इसके कारण इस कॉलेज की स्थापना हो पायी. जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने अपने कॉलेज जीवन के बारे में सभी को अवगत कराया और कहा कि काफी संघर्षपूर्ण जीवन के साथ इस कॉलेज से पढ़कर आज इस मुकाम तक पहुंची हैं. पौड़ेयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने भी अपने छात्र जीवन की शुरुआत इसी कॉलेज से पढ़कर की और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा में इस कॉलेज को बेहतर बनाने के लिए उनकी महत्वपूर्ण बातों को रखेंगे. इससे पहले प्राचार्य डॉ खिरोधर प्रसाद यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं शैक्षणिक प्रगति पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि संताल परगना महाविद्यालय न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेलकूद, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में भी अग्रणी रहा है. नृत्य व नाटक से विद्यार्थियों ने मोहा मन इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये, जिनमें लोकनृत्य, नाटक, गीत-संगीत और कविताओं की शानदार प्रस्तुति हुई. छात्रों ने संताल परंपरा, आदिवासी संस्कृति तथा राष्ट्रीय एकता पर आधारित नृत्य-नाटिकाओं के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वार्षिक उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. शैक्षणिक उपलब्धियों, खेल प्रतियोगिताओं तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इससे विद्यार्थियों का उत्साह और भी दोगुना हो गया. धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ सुमित्रा हेम्ब्रम द्वारा व मंच संचालन डॉ यदुवंश यादव द्वारा किया गया. समारोह में छात्रनेता डॉ श्यामदेव हेंब्रम सहित बडी संख्या में कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

