दुमका नगर. साइंस में राज्य में छठा स्थान और दुमका जिले में टॉप रहे सोनू को 471 अंक मिले है. सोनू मूल रूप से साहिबगंज के बोरियो के रहनेवाले हैं, उनके पिता मनू साह मजदूर हैं. माता शोभा देवी गृहिणी हैं. सोनू की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. सोनू ने बताया कि वह दुमका के लॉज में रहकर पढ़ाई करता था और पढ़ाई में कई बाधाएं आईं, लेकिन उसने सभी बाधाओं को पार कर सफलता हासिल की. सोनू ने बताया कि वह आगे चलकर इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहता है. उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे समुदाय को गर्व महसूस हो रहा है. सोनू के पिता मनु साह ने बताया कि उन्हें अपने बेटे की सफलता पर गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने सोनू की मेहनत और संघर्ष की कहानी को साझा करते हुए कहा कि सोनू ने अपनी पढ़ाई में कभी हार नहीं मानी और अंततः सफलता हासिल की. स्टांप फोटो: सोनू कुमार साह प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय में सफल छात्र-छात्राएं को मिठाई खिलाते स्कूल के शिक्षक एसएससी की तैयारी करना चाहते हैं शिवम प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय के छात्र शिवम कुमार ने साइंस संकाय में 458 अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. शिवम के पिता कार्तिक साह सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. शिवम ने बताया कि वह एसएससी की तैयारी करना चाहता है, उनकी उपलब्धि से उनके परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है. शिवम अब अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बैंकिंग की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करेंगे. उनकी मेहनत और लगन उन्हें निश्चित रूप से अपने लक्ष्य तक पहुंचायेगी. शिवम की कहानी उन सभी छात्रों के लिए एक प्रेरणा है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं. कॉमर्स टॉपर नीतू करना चाहती है बीकॉम, करेगी कड़ी मेहनत सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज महारो की छात्रा नीतू किस्कू ने अपने स्कूल में टॉप किया है, उसने कॉमर्स संकाय में 427 अंक प्राप्त किया है. नीतू की उपलब्धि से उनके परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है. नीतू के पिता कॉर्नेलियस किस्कू ड्राइवर हैं. माता अलिना सोरेन गृहिणी हैं. नीतू ने बताया कि वह आगे चलकर बीकॉम करना चाहती हैं. करियर में सफलता प्राप्त करना चाहती हैं. नीतू के पिता ने बताया कि वह अपनी बेटी की सफलता पर काफी खुश हैं और उन्हें आगे उम्मीद है कि उनकी बेटी और भी आगे अपने स्कूल और अपने परिवार का नाम रोशन करेगी. उन्होंने नीतू की मेहनत और लगन की प्रशंसा की. कहा कि वह अपनी बेटी के भविष्य के लिए हमेशा समर्थन और प्रोत्साहन देंगे. बैकिंग की तैयारी करना चाहती पुष्पासेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज महारो की छात्रा पुष्पा मरांडी ने अपने स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. वह कॉमर्स संकाय में 424 अंक प्राप्त किया है. पुष्पा की उपलब्धि से उनके परिवार और कॉलेज में स्कूल में खुशी का माहौल है. पुष्पा के पिता सुकोल मरांडी बीएसएफ में हैं. माता शांतिलता मुर्मू गृहिणी हैं. पुष्पा ने बताया कि वह आगे चलकर बैंकिंग की तैयारी करना चाहती है. अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहती हैं. पुष्पा के पिता ने बताया कि वह अपनी बेटी की सफलता पर काफी खुश हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

