7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोहराय. मांदर की थाप पर झूमे पुलिस पदाधिकारी व कर्मी

समारोह का मुख्य आकर्षण सामूहिक आदिवासी नृत्य शुरू हुआ. मांदर की थाप पर पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों ने एक साथ नृत्य प्रस्तुत कर पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया.

दुमका. दुमका पुलिस मेंस एसोसिएशन की ओर से बुधवार को पुलिस लाइन परिसर में सोहराय पर्व का भव्य आयोजन किया गया. पुलिस लाइन पहुंचने पर मुख्य द्वार पर ही एसडीपीओ विजय कुमार महतो एवं डीएसपी एक्कुड डुंगडुंग का आदिवासी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया. नायकी पटवारी मरांडी, गोडेत श्रीलाल मुर्मू, नायकी सहायक अवर निरीक्षक चेतन किस्कू एवं हवलदार चुंडा मुर्मू ने पारंपरिक रीति-रिवाज से अतिथियों का अभिनंदन किया. इसके बाद मांदर की थाप और नृत्य करती युवतियों के साथ सभी लोग जुलूस के रूप में समारोह स्थल तक पहुंचे. एसडीपीओ विजय कुमार ने विधिवत रूप से तैयार पूजास्थल का उद्घाटन किया. इसके बाद नायकी बाबा पटवारी मरांडी, गोडेत श्रीलाल मुर्मू, चेतन किस्कू एवं चुंडा मुर्मू ने मिलकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इस दौरान पांच मुर्गी एवं अंडा चढ़ाया गया तथा हड़िया व अन्य प्रसाद अर्पित कर मरांग बुरू, जाहेर ऐरा सहित देवी-देवताओं से सुख-समृद्धि की कामना की गयी. पूजा के उपरांत सोनाली मुर्मू, मंजू सोरेन एवं निशा सोरेन ने लोटा जल से सभी अधिकारियों के पैर धोकर पारंपरिक सम्मान किया. पुलिस मेंस एसोसिएशन की ओर से अतिथियों को पगड़ी पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इसके बाद समारोह का मुख्य आकर्षण सामूहिक आदिवासी नृत्य शुरू हुआ. मांदर की थाप पर पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों ने एक साथ नृत्य प्रस्तुत कर पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया. अधिकारी व पुलिसकर्मी भी टोली में शामिल होकर नृत्य करते नजर आए. इस अवसर पर एसडीपीओ विजय कुमार एवं डीएसपी एक्कुड डुंगडुंग ने कहा कि सोहराय प्रकृति प्रेम का प्रतीक पर्व है, जो दुमका ही नहीं, पूरे संताल परगना में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. गांव से लेकर शहर तक मांदर की थाप सुनायी देती है. यह पर्व हमें प्रेम, भाईचारे और प्रकृति से जुड़ाव का संदेश देता है, जिसे इसी भावना के साथ मनाते रहना चाहिए. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी अमित रविदास, आकाश भारद्वाज, मेजर रमेश मंडल, सार्जेंट अभय सिंह, कुणाल पासवान, डेविड समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel