राजभवन का अनुमोदन प्राप्त, तैयारी में जुटा परीक्षा विभाग संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में 17 नवंबर को 9वां दीक्षांत समारोह आयोजित होने की संभावना है. इस तिथि के लिए राजभवन का अनुमोदन प्राप्त हो चुका है. समारोह की तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को कुलपति प्रो कुनुल कांडिर की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की आकस्मिक बैठक हुई. निर्णय लिया गया कि इस वर्ष लगभग 28,600 छात्रों को डिग्री प्रदान की जायेगी. सभी परीक्षाओं के गोल्ड मेडलिस्ट की सूची अगले एक-दो दिनों में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जायेगी, ताकि छात्र इसे देख सकें और आवश्यक होने पर आपत्ति दर्ज कर सकें. इसके साथ ही स्नातकों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया. समारोह की सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति भी गठित की जायेगी. बैठक में वित्त सलाहकार ब्रजनंदन ठाकुर, डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव, प्रॉक्टर डॉ राजीव कुमार, रजिस्ट्रार डॉ राजीव रंजन शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ रीना नीलिमा लकड़ा, डीन मानविकी डॉ पीपी सिंह, डीन साइंस डॉ संजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे. याद हो कि विश्वविद्यालय का पिछला 8वां दीक्षांत समारोह सितंबर 2024 में संपन्न हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

