10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉमर्स समेत चार विषयों के सिलेबस बोर्ड ऑफ स्टडीज से अनुमोदित

बैठक में बाह्य विशेषज्ञ डॉ रवींद्र कुमार ने सभी 11 सिलेबस का क्रमबद्ध रूप से समीक्षा की और आवश्यक सुझाव दिए, जिन्हें चर्चा के बाद बोर्ड ऑफ स्टडीज द्वारा अंगीकृत कर लिया गया.

एसकेएमयू. बाह्य विशेषज्ञ के साथ बैठक कर विभागाध्यक्षों ने की समीक्षा संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के विभिन्न चार विभागों में सोमवार को बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक आयोजित की गयी, जिन विभागों में बैठकें संपन्न हुईं, उनमें कॉमर्स, अर्थशास्त्र, संताली और अंग्रेजी विभाग शामिल हैं. बैठकें एनीपी के तहत संचालित यूजी सिलेबस के अनुमोदन के लिए आयोजित की गयी थी. बैठक में संबंधित विभाग के शिक्षकों के साथ-साथ बाह्य विषय विशेषज्ञ भी शामिल हुए. कॉमर्स विभाग की बैठक में डॉ रवींद्र कुमार, सह-प्राध्यापक, रांची विश्वविद्यालय एवं योगोदा सत्संग महाविद्यालय, रांची के वाणिज्य विभागाध्यक्ष, बाह्य विशेषज्ञ के रूप में ऑनलाइन उपस्थित हुए. आंतरिक सदस्यों में डीन डॉ टीपी सिंह, हेड दीपक कुमार दास, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ बिनोद मुर्मू, अमित नाग, सत्संग कॉलेज के डॉ ज्ञानचंद, डॉ टीपू कुमार, अमृत होरो, अजित मंडल और मधुपुर कॉलेज के रंजीत प्रसाद शामिल थे. बैठक में 11 विषयों के सिलेबस की समीक्षा और अनुमोदन किया गया, जिन विषयों का अनुमोदन कॉमर्स विभाग के बोर्ड ऑफ स्टडीज से किया गया, उनमें कॉमर्स मेजर, कॉमर्स, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं, प्रबंधन एवं व्यवसाय प्रबंधन के एसोसिएटेड और ऐलेक्टिव विषय शामिल हैं. वहीं, वोकेशनल पाठ्यक्रम में विज्ञापन प्रबंधन, डिजिटल मार्केटिंग और प्रबंधन, उद्यमिता विकास कौशल, लेखांकन के मूलभूत तत्व तथा एमडीसी में जीएसटी और डिजिटल मार्केटिंग को अनुमोदित किया गया. बैठक में बाह्य विशेषज्ञ डॉ रवींद्र कुमार ने सभी 11 सिलेबस का क्रमबद्ध रूप से समीक्षा की और आवश्यक सुझाव दिए, जिन्हें चर्चा के बाद बोर्ड ऑफ स्टडीज द्वारा अंगीकृत कर लिया गया. विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक की अध्यक्षता अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष और मानविकी संकाय के डीन डॉ पीपी सिंह ने की. बैठक में एक्सटर्नल के रूप में सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ गौरीशंकर झा व रांची विश्वविद्यालय रांची के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष ऑनलाइन जुड़ कर शामिल हुए और अंग्रेजी का सिलेबस अनुमोदित किया. विश्वविद्यालय में यूजी सिलेबस को अपडेट करने के लिए विभिन्न विभागों में लगातार बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठकें आयोजित की जा रही हैं. इससे पूर्व गणित, सांख्यिकी, राजनीतिक विज्ञान, बोटनी, हिंदी, केमिस्ट्री, जूलॉजी समेत अन्य विषयों का सिलेबस अनुमोदन के लिए संबंधित विभागों में बैठकें हो चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel