संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका ने शुक्रवार को आयोजित सिंडिकेट की आपात बैठक में आगामी दीक्षांत समारोह के आयोजन को औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. विश्वविद्यालय में 17 नवंबर को अगला दीक्षांत समारोह प्रस्तावित है. गौरतलब है कि इसके आयोजन की अनुमति विश्वविद्यालय को दो दिन पूर्व ही राज्यपाल सचिवालय से प्राप्त हो चुकी है, जबकि गुरुवार को आयोजित परीक्षा बोर्ड की बैठक में संबंधित शैक्षणिक प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी. अब शुक्रवार को सिंडिकेट की बैठक में आयोजन से संबंधित सभी प्रस्तावों को अनुमोदन प्राप्त हुआ. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो (डॉ) कुनुल कांडिर ने की. इसमें सिंडिकेट सदस्य डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ खिरोधर प्रसाद यादव, डॉ सत्यनारायण अधिकारी तथा डॉ सूचिता कुमारी उपस्थित थे. वहीं, आमंत्रित सदस्यों के रूप में विश्वविद्यालय के वित्त सलाहकार बृजनंदन ठाकुर, डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव, प्रॉक्टर डॉ राजीव कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा, सीसीडीसी डॉ अब्दुस सतार, परीक्षा नियंत्रक डॉ रीना नीलिमा लकड़ा एवं पीआरओ दीपक कुमार भी मौजूद थे. बैठक की शुरुआत विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजीव रंजन शर्मा के स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने सभी सदस्यों को दीक्षांत समारोह की तैयारियों और चल रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी. बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्रवाई संपन्न हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

