15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसकेएमयू की तीरंदाजी टीम पंजाब रवाना

टीम 24 से 31 अक्तूबर तक गुरु काशी विश्वविद्यालय पंजाब में आयोजित होनेवाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी चैंपियनशिप में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी.

संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका की कुलपति प्रो (डॉ) कुनूल कांडिर की अध्यक्षता में शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में तीरंदाजी टीम को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए आधिकारिक रूप से रवाना किया गया. यह टीम 24 से 31 अक्तूबर तक गुरु काशी विश्वविद्यालय पंजाब में आयोजित होनेवाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी चैंपियनशिप में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी. कुलपति प्रो (डॉ) कुनूल कांडिर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तीरंदाजी में एसकेएमयू के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस बार भी विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करेंगे. उन्होंने सभी खिलाड़ियों से अनुशासन, लगन और टीम भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का आह्वान किया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के खेल निर्देशक डॉ सुजीत सोरेन, प्रॉक्टर डॉ राजीव कुमार, रजिस्ट्रार डॉ राजीव रंजन शर्मा आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर विदा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel