बहस के लिए अभियोजन ने मांगा समय, अब अगली 17 को प्रतिनिधि, दुमका कोर्ट सड़क जाम करने के आरोप में दर्ज मामले में चल रहे केस की सुनवाई के सिलसिले में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की न्यायालय में पेशी हुई, उनके अलावा अन्य सभी आरोपी उपस्थित हुए. केस में अभियोजन पक्ष ने बहस किया. महत्वपूर्ण बिंदु पर बहस करने के लिए विशेष न्यायाधीश सह एसडीजेएम मोहित चौधरी से लिखित रूप में समय की मांग की, जिसे न्यायालय ने स्वीकार करते हुए अगली तारीख 17 मई मुर्करर की. बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने लिखित बहस न्यायालय में दाखिल किया और कहा कि वह मौखिक बहस नहीं करेंगे. केस में अभियोजन पक्ष से अब तक 12 गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. यह बता दें कि मामला वर्ष 2017 की है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान महागामा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति के घायल होने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रहीं दीपिका पांडेय सिंह घटनास्थल पर पहुंची थी. कांड संख्या 72/2017 दर्ज कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है