23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल के फाइनल में सिटिकबोना की टीम रही उपविजेता

अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रही जरमुंडी सिटिकबोना की टीम ने फाइनल प्रतियोगिता में कड़ा संघर्ष किया. द्वितीय स्थान हासिल करने में कामयाब रही.

प्रिय अंजली सरस्वती शिशु मंदिर के तीन छात्र एसजीएफआइ दिल्ली में चयनित प्रतिनिधि, बासुकिनाथ हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जरमुंडी के प्रिय अंजली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिटिकबोना की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. इसमें प्रिय अंजली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के तीन छात्रों का चयन एसजीएफआइ दिल्ली में फुटबॉल खेलने के लिए हुआ है. अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रही जरमुंडी सिटिकबोना की टीम ने फाइनल प्रतियोगिता में कड़ा संघर्ष किया. द्वितीय स्थान हासिल करने में कामयाब रही. फाइनल में फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रसंशनीय रहा. प्रिय अंजली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिटिकबोना सह लव कुश छात्रावास के तीनों छात्र, फुटबॉल खिलाड़ी अब एसजीएफआइएफ दिल्ली में खेलेंगे. बताते चलें कि जरमुंडी से कुरुक्षेत्र हरियाणा खेलने गयी टीम बोकारो में प्रांत स्तर पर प्रतियोगिता जीत कर पहुंची थी. अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पाकर टीम के सदस्य उत्साहित है. चयनित तीनों खिलाड़ियों को एसजीएफआइ दिल्ली में खेलने के सिटिकबोना विद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel