प्रतिनिधि, रामगढ़ प्रखंड के बड़ी रणबहियार गांव में सोमवार को दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. डायमंड ब्रदर्स स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल थीं. फाइनल मुकाबला सिल्वर ड्रैगन फुटबॉल क्लब और जामा प्रखंड के महारो की टीम के बीच खेला गया, जिसमें सिल्वर ड्रैगन की टीम विजेता बनी. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल और विशिष्ट अतिथि जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष शिवलाल मरांडी थे. विजेता टीम को 40,000 रुपये और उपविजेता टीम को 30,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गयी. वहीं तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त टीमों को 8-8 हजार रुपये दिये गये. कार्यक्रम में संयोजक मनोज बेसरा, अध्यक्ष अशोक बेसरा समेत कई खिलाड़ी व दर्शक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

