23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक से अनुपस्थित बिजली विभाग के जेइ व एइ को शो-कॉज

बैठक में बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और मनरेगा जैसी योजनाओं की समीक्षा की गयी.

बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड सभागार में प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बंसती टुडू ने की, जबकि बीडीओ कुंदन भगत ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. बैठक में बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और मनरेगा जैसी योजनाओं की समीक्षा की गयी. जनप्रतिनिधियों ने पेयजल की स्थिति को गंभीर विषय के रूप में उठाया. कई पंचायतों में चापानल खराब पड़े हैं, जिनमें अधिकांश पाइप की कमी के कारण अनुपयोगी हैं. संबंधित कनिष्ठ अभियंता को खराब चापानल की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. नरचा गांव में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हथनामा पंचायत समिति सदस्य ने मांग की. सीडीपीओ ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कुल लक्ष्य 57 है, जबकि अब तक 24 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं. सभी सदस्यों से योग्य लाभुकों को आवेदन देने का आग्रह किया गया. इसके अलावा, सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना के लिए विद्यालयों से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं. हथनामा पंचायत समिति द्वारा जीएसबी रोड निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसके तकनीकी प्रस्ताव की तैयारी सहायक अभियंता को करने का निर्देश दिया गया. बैठक में विद्युत विभाग के अभियंता अनुपस्थित रहे, उनकी अनुपस्थिति के कारण नोटिश जारी किया गया. मौके पर उपप्रमुख प्रयाग मंडल, सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल, प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजू कुमारी, बीइइओ मो जमालुद्दीन समेत अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel