मृतक के गर्दन में दिख रहा गमछे का दाग, पुलिस छानबीन में जुटी प्रतिनिधि, रामगढ़. रामगढ़ थाना की ठाड़ीहाट पंचायत के दुधवा गांव के पास के जंगल से पुलिस ने बुधवार को लगभग 45 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया है. पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के फुदनी निवासी मनु गोड़ैत के पुत्र रामेश्वर गोड़ैत उर्फ टमाटर गोड़ैत के रूप में की गयी है. अधेड़ के गर्दन में गमछा का दाग मिला है. ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं. बताया कि उसके परिवार में कोई नहीं था. पत्नी का देहांत वर्षों पूर्व हो चुका है, जबकि उसकी एकमात्र पुत्री ससुराल बलिया महेशपुर में रहती है. फुदनी में अपने भाई के घर में रहता था. ग्रामीणों के मवेशियों को चराने का काम करता था. मंगलवार की शाम लगभग चार बजे गाय चरा कर लौटने के बाद वह ये कहकर घर से निकला था कि आज घर नहीं लौटेगा. देर शाम तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया था. थाना प्रभारी मनीष कुमार के अनुसार गांव वालों द्वारा झाड़ियों के बीच एक व्यक्ति का शव देखे जाने की सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुमका भेज दिया है. हत्या की गयी है या आत्महत्या है. इसका पता पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा. परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. आवदेन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

