दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में दुमका जिला के कुल-70 खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती कुल 23 समूहों में इ-लॉटरी के माध्यम से ऑनलाइन विधि द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष-2025-26 की शेष अवधि के लिए सम्पन्न करायी गयी. इसके लिए कुल 135 आवेदन प्राप्त हुए थे. इस दौरान मौके पर अपर समाहर्ता राजीव कुमार, सहायक समाहर्ता नाजिश उमर अंसारी, उत्पाद अधीक्षक प्रीतिनंदन प्रसाद, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रवि रंजन एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

