13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11वीं सीनियर महिला झारखंड राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025 शुरू

हजारीबाग ने गुमला को व दुमका ने पूर्वी सिंहभूम को परास्त कर अगले चक्र में प्रवेश किया. प्रतियोगिता में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. समापन रविवार को होगा.

दुमका. झारखंड राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा जिला हैंडबॉल संघ दुमका की मेजबानी में दुमका के गांधी मैदान में शनिवार को 11वीं सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. समापन रविवार को होगा. शनिवार को पहले दिन खेले गए मैच में रांची ने लोहरदगा को 02-00,हजारीबाग ने गुमला को 07-05,गत वर्ष की चैंपियन अर्बन सर्विसेस की टीम ने पोराहाट की टीम को 10 -00,रांची की टीम ने देवघर को 08-00 तथा हजारीबाग ने पश्चिम सिंहभूम को 06-05 और दुमका ने पूर्वी सिंहभूम को 09-08 के अंतर से परास्त कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है. इससे पूर्व सांसद नलिन सोरेन ने दीप प्रज्वलन के साथ-साथ झंडोत्तोलन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा गोलपोस्ट में गोल दागकर औपचारिक रूप से खेल का शुभारंभ किया. सांसद श्री सोरेन ने कहा कि जीवन में खेल का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. उन्होंने महिला खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर न सिर्फ अपने राज्य में बल्कि राष्ट्रीय टीम में भी जगह बनाकर अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाने की शुभकामनाएं दी. गिधनी हॉस्टल की छात्राओं ने पारंपरिक रूप से लोटा पानी तथा आयोजकों ने मुख्य अतिथि को पुष्प पौधा तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया. जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने आगंतुक अतिथियों के सम्मान में स्वागत संबोधन के साथ दो दिन तक होने वाले महिला हैंडबॉल खेल के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मंच का संचालन मदन कुमार ने किया. मौके पर मीतराज डांस एकेडमी की बच्चियों ने मृत्युंजय मिश्रा के मार्गदर्शन में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. तमाम अतिथियों ने दुमका की महान खेल हस्ती विमल भूषण गुहा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर वेस्ट बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के एजीएम सपन विश्वास तथा सुरक्षा अधिकारी सीके घोष, जिला खेलकूद संघ के संयुक्त सचिव निमाय कांत झा, राज्य कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष हैदर हुसैन, जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अमित कुमार, सचिव अमित कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष दाउद अली, उपाध्यक्ष शंभू कुमार एवं भजन कुमार मंडल, सहसचिव संतोष गोस्वामी तथा तकनीकी पदाधिकारी मुकेश कुमार की उल्लेखनीय उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel