15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 से दुमका-जामताड़ा में सांसद खेल महोत्सव का दूसरा चरण

नमो एथलेटिक्स प्रतियोगिता के साथ होगा शुभारंभ, 25 दिसंबर तक कार्यक्रम चलेगा.

दुमका. खेल और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित सांसद खेल महोत्सव का दूसरा चरण 18 अक्टूबर से दुमका और जामताड़ा में शुरू होने जा रहा है. इसकी शुरुआत नमो एथलेटिक्स प्रतियोगिता से होगी, जो दुमका के आउटडोर स्टेडियम और जामताड़ा के गांधी मैदान में एक साथ आयोजित की जाएगी. इस खेल महोत्सव का मकसद समाज के हर वर्ग बच्चों, युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को खेल के माध्यम से जोड़ना है, ताकि स्वास्थ्य, उत्साह और राष्ट्रीय एकता की भावना को और सशक्त बनाया जा सके. आयोजन का समापन 25 दिसंबर को एक भव्य खेल कार्निवाल के साथ होगा.महोत्सव के समापन अवसर पर योगा एवं वेलनेस कैंप, गिल्ली-डंडा, लगोरी, सैक रेस, स्पून-मार्बल रेस जैसी पारंपरिक और मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा वॉलीबॉल, साइकिलिंग, चेस और कबड्डी जैसी खेल प्रतियोगिताएं भी होंगी. यह पूरा आयोजन दुमका और जामताड़ा जिला ओलंपिक संघों के सहयोग तथा झारखंड ओलंपिक संघ के संरक्षण में किया जाएगा. आयोजकों का कहना है कि इस महोत्सव के माध्यम से स्थानीय खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिलेगा. साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति रुचि और जोश को नया आयाम मिलेगा. 18 अक्टूबर – नमो एथलेटिक्स प्रतियोगिता दुमका: आउटडोर स्टेडियम जामताड़ा: गांधी मैदान 31 अक्टूबर – नमो क्रिकेट प्रतियोगिता दुमका: आउटडोर स्टेडियम जामताड़ा: गांधी मैदान 31 अक्टूबर – नमो तीरंदाजी प्रतियोगिता दुमका: कुमारदुधानी स्टेडियम शिकारीपाड़ा: शिकारीपाड़ा मैदान 2 नवंबर – नमो योग प्रतियोगिता दुमका: इनडोर स्टेडियम जामताड़ा: इनडोर स्टेडियम (संयुक्त भवन के पास) 25 दिसंबर – समापन समारोह (खेल कार्निवाल)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel