जामा. दुमका जिले के जामा-पालाजोरी मुख्य मार्ग पर स्थित प्लस टू हाई स्कूल जामा के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बाइक ने स्कूली छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में छात्रा और बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार चिकनिया पंचायत के लोधना गांव निवासी फिलीप टुडू की 17 वर्षीया पुत्री सुरुजमुनी टुडू झंडोत्तोलन समारोह में भाग लेने के बाद विद्यालय से बाहर निकली थी. इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी छात्रा को तेज गति से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार भी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर किया गया. हालत गंभीर होने के कारण छात्रा को परिजनों द्वारा रांची स्थित रिम्स अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, घायल बाइक चालक की पहचान नकटी निवासी 22 वर्षीय नितेश मुसुप के रूप में हुई है. वह अपने संबंधी के घर जामा आया हुआ था. परिजनों द्वारा उसे पटना ले जाने की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया. स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

