दुमका. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गुरुजी एथलेटिक क्लब दुमका की ओर से क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन आम्बेडकर चौक से सृष्टि पहाड़ कुरवा तक किया गया. प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 250 एथलीटों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सुबह से ही जिले में खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों की भीड़ उमड़ी और माहौल खेलोत्सव में बदल गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ झामुमो के जिला प्रवक्ता मोहम्मद सलाम अंसारी और दुमका अंचल के अंचलाधिकारी अमर कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन और स्वास्थ्य के साथ-साथ भाईचारा और समर्पण की भावना भी सिखाती है. पुरुष वर्ग में रोमांचक मुकाबले के बाद देवघर के नितिन कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया. दूसरा स्थान चितरंजन के एस राव को मिला जबकि पाकुड़ के रंजीत किस्कू तीसरे स्थान पर रहे. विजेताओं को सांसद नलिन सोरेन ने मंच पर सम्मानित किया और क्रमशः 5000, 3000 एवं 2000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया. महिला वर्ग में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. रांची की विनीता कुमारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया. जामताड़ा की काजल यादव ने रजत पदक जीता जबकि आसनसोल की टी सिंह कांस्य पदक प्राप्त करने में सफल रहीं. जबकि वेटरन वर्ग में दुमका के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सतीश चौरसिया ने अपनी फिटनेस और जुनून का परिचय देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. राजस्थान से आए एनसीसी के कमाडिंग ऑफिसर अनिल कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. वहीं बीएसएफ के भूतपूर्व जवान मुनका मनीष हेंब्रम ने तृतीय स्थान हासिल किया. इस वर्ग के खिलाड़ियों ने साबित किया कि उम्र खेल भावना के सामने कोई मायने नहीं रखती.सांसद नलिन सोरेन ने तीनों विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः 5000, 3000 और 2000 रुपये की राशि देकर प्रोत्साहित किया. खेल दिवस के मौके पर प्रतियोगिता में चौथे से लेकर दसवें स्थान तक रहे महिला और पुरुष खिलाड़ियों को भी सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि दुमका की धरती पर खेलों को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं हैं और आने वाले समय में यहां से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे. प्रतियोगिता के सफल संचालन में गुरुजी एथलेटिक क्लब के अध्यक्ष जाफर हुसैन, ऑर्गेनाइजिंग सचिव ज्ञान प्रकाश ठाकुर, भूतपूर्व खिलाड़ी बरेंटियस मरांडी, विजय कुमार और शांतनु की सक्रिय भूमिका रही. आयोजन समिति ने खिलाड़ियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया और संकल्प लिया कि हर वर्ष खेल दिवस पर इस तरह के आयोजन को और भव्य रूप में किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

