19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संजय पाल ने दिखाया दम, स्टेट चैंपियनशिप के लिए चयनित

विकसित भारत युवा लीडर्स डायलॉग 2026 राउंड-2. प्रतियोगिता का उद्देश्य देश के युवाओं को ‘विकसित भारत @2047’ के राष्ट्रीय विजन में सहभागी बनाना है.

काठीकुंड. देश के युवाओं को नेतृत्व एवं नवाचार की दिशा में प्रोत्साहित करने वाले प्रतिष्ठित ‘विकसित भारत युवा लीडर्स डायलॉग (VBYLD) 2026’ में संजय पाल ने बेहतरीन प्रदर्शन कर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. उन्होंने दूसरे चरण निबंध राउंड में प्रभावशाली और दूरदर्शी विचार प्रस्तुत करते हुए स्टेट लेवल चैंपियनशिप (Stage III) के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. यह प्रतियोगिता युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘माय भारत’ प्लेटफॉर्म के तहत आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य देश के युवाओं को ‘विकसित भारत @2047’ के राष्ट्रीय विजन में सहभागी बनाना है. स्टेज III की तैयारी शुरू : निबंध राउंड में सफलता के बाद अब संजय अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए विजन डेक प्रेजेंटेशन देंगे. इस चरण में प्रतिभागियों को अपने निबंध के विषय पर आधारित प्रस्तुति तैयार कर उसे जूरी के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना होगा. यह चरण नेतृत्व क्षमता, नवाचार सोच और संप्रेषण कौशल की कसौटी माना जाता है. संजय का चयन उन लाखों युवाओं में से हुआ है, जिन्होंने पहले विकसित भारत क्विज़ (Stage I) में भाग लिया और उसके बाद निबंध राउंड में अपने विचार प्रस्तुत किए. अपनी उपलब्धि पर उत्साह जताते हुए संजय पाल ने कहा कि अगले चरण के लिए चुना जाना मेरे लिए अत्यंत गर्व का विषय है. यह सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए अपने विचार राष्ट्रीय मंच पर रखने का अवसर है. स्टेट चैंपियनशिप के लिए पूरी मेहनत से तैयारी करूंगा. अगला पड़ाव: राष्ट्रीय चैंपियनशिप : स्टेट लेवल पीपीटी चैलेंज के विजेताओं को जनवरी 2026 में नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में होने वाली विकसित भारत चैंपियनशिप (Stage IV) में भाग लेने का मौका मिलेगा. यहां प्रतिभागी अपने विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के शीर्ष नीति-निर्माताओं के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. संजय का यह चयन पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है, जो विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel