प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ा वन विभाग की टीम ने शिकारीपाड़ा के रसनाला के पास अवैध रूप से डंप किया गया 16 बोरा केंदू पत्ता व खड़ीजोल के पास छह बोटा अवैध लकड़ी जब्त किया है. जब्त केंदू पत्ता की बोरियां व अवैध लकड़ी के बोटे को वन परिसर शिकारीपाड़ा लाया गया है. प्रभारी वनपाल तरुणी मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान रसनाला गांव के पास 16 बोरा केंदू पत्ता पाया गया, जबकि खड़ीजोल के पास सखुआ के छह बोटा लकड़ी जब्त किये गये हैं. अवैध कारोबारियों को चिह्नित किया जा रहा है. टीम में प्रभारी वनपाल के अलावा गजेंद्र मरांडी, बबलू टुडू, अनिल किस्कू आदि वन कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है