दुखद. झपाड़ पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला संवाददाता, दुमका दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झपाड़ पुल के पास मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक 45 वर्षीय मिकाइल मरांडी की मौत हो गयी. मृतक जामा थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव का रहनेवाला था. गुहियाजोरी के संत जोसेफ स्कूल के छात्रावास में रहनेवाले बच्चों के लिए खाना बनाता था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. रोज की तरह मिकाइल खाना बनाने के लिए बाइक से स्कूल जा रहा था. पुल के पास सामने से आ रहे किसी वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी और भाग गया. गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मिकाइल की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही घरवाले और मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लिया. छोटे भाई ने बताया कि भाई सुबह स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकला था. इसी बीच उसकी मौत की खबर आयी. जाकर देखा तो भाई मृत पड़ा था. कोई वाहन ठोकर मारकर भाग गया. भाई ने पुलिस से आरोपित चालक पर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

