दुमका नगर. दुमका के आरपीएफ जवानों ने गुरुवार की रात दुमका-रांची इंटरसिटी ट्रेन से पिट्ठू बैग को बरामद किया. बैग से सात हजार रुपये के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. आरपीएफ थाना के इंचार्ज मनोज कुजूर ने बताया कि पिट्ठू बैग के मालिक प्रशांत कुमार झा शुक्रवार को रेलवे स्टेशन सुबह में ही पहुंच गये थे. बैग के मालिक बिहार के मधुबनी के हिसार के रहनेवाले हैं. वे रांची से जसीडीह स्टेशन में उतर गये थे. जसीडीह स्टेशन में उतरने के बाद वे बैग को ट्रेन में ही भूल गये थे. सुबह में बैग को खोजते हुए दुमका पहुंचे. इंचार्ज ने बताया कि व्यक्ति से लिखित आवेदन लेने के बाद बैग को उनके सुपुर्द कर दिया गया. बैग लेने के बाद उन्होंने आरपीएफ को धन्यवाद दिया तथा उनके कामों की प्रशंसा भी की. वे अपना बैग लेकर वापस लौट गये. बता दें कि दुमका-रांची इंटरसिटी ट्रेन रात के करीब 11 बजे दुमका स्टेशन पहुंचती है. इसके दो दिन पहले भी रेलवे के जवानों ने दिव्यांग लड़की को बैग उसके सुपुर्द कर दिया. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि वह लड़की दो अप्रैल को कविगुरु एक्सप्रेस से जा रही थी. अपना बैग उसी ट्रेन में भूल गयी. इसके बाद वह नोनीहाट स्टेशन में उतरकर वापस दुमका लौट आयी और आकर रेलवे के अधिकारी से गुहार लगायी. रेलवे के जवानों ने बैग को मंदारहिल स्टेशन से बरामद कर उन्हें वापस सौंप दिया. बैग में 600 रुपये के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड समेत अन्य दस्तावेज थे. दिव्यांग का नाम मुन्नी मुर्मू बताया गया. दुमका रेलवे के अधिकारियों ने अभियान का नाम आपरेशन अमानत दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है