संवाददाता, दुमका श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा अवर प्रादेशिक नियोजनालय दुमका में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सहायक निदेशक नियोजन द्वारा रोजगार मेले की जानकारी देते हुए नियोजनालय द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी. प्रत्येक नियोजकों द्वारा बारी-बारी से अपने रिक्तियों का विस्तृत जानकारी साझा की गयी. मेले में निजी क्षेत्र के 20 नियोजकों एवं नियोजक प्रतिनिधियों द्वारा कुल 3125 रिक्तियों के साथ भाग लिया गया. मेले में लगभग 520 आवेदक-आवेदिकाएं सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 142 चयनित एवं कुल 265 शार्टलिस्टेड हुए. रोजगार मेला का आयोजन नियोजक व रोजगार के लिए इच्छुक आवेदक-आवेदिकाओं को प्लेटफॉर्म पर लाने का काम नियोजनालय करती है. रोजगार मेले में आवेदक-आवेदिकायें अपनी इच्छानुसार नियोजक द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं व सेवा शर्तों की जानकारी प्राप्त करते हुए रोजगार मेला से लाभान्वित होते हैं. सहायक निदेशक (नियोजन) संदीप किस्पोट्टा व प्रीति कुमारी के अलावा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, आइटीआइ के प्रभारी प्रचार्य, लिपिक शिव नंदन प्रसाद, बद्री नाथ पाण्डेय, जय प्रकाश सिन्हा, मनीष कुमार, सूरज कुमार, अशोक कुमार, अरुण कुमार मंडल, पंकज कुमार मंडल, विशाल कुमार के साथ-साथ कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

