19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Accident : लखीकुंडी के दो युवकों की मौत, तीन घायल

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गश्ती दल के एएसआइ नवीन कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे, जहां सभी युवक कार के अंदर ही फंसे थे. अंधेरा होने के कारण पुलिस को घायलों को बाहर निकालने में काफी परेशानी हुई. पुलिस ने कार का पिछला शीशा तोड़ कर सभी को बाहर निकाला.

रफ्तार का कहर. एनएच 133 पर भलुआमोड़ के पास बिजली पोल से टकरायी कार प्रतिनिधि, सरैयाहाट एनएच-133 सड़क मार्ग स्थित भलुआमोड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली पोल से टकराते हुए पेड़ से जा टकरायी. हादसे में कार में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये. घटना देर रात लगभग ढाई बजे की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गश्ती दल के एएसआइ नवीन कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे, जहां सभी युवक कार के अंदर ही फंसे थे. अंधेरा होने के कारण पुलिस को घायलों को बाहर निकालने में काफी परेशानी हुई. पुलिस ने कार का पिछला शीशा तोड़ कर सभी को बाहर निकाला. सरैयाहाट सीएचसी भेजा. वहां ऑनड्यूटी चिकित्सक ने 35 वर्षीय शुभदीप राय और 27 वर्षीय आशिफ आलम को मृत घोषित कर दिया. वहीं 28 वर्षीय शब्बीर आलम, 24 वर्षीय अब्दुल अरशद और 24 वर्षीय इम्तियाज आलम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. तीखे मोड़ का अंदाजा नहीं रहने से हुआ हादसा मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार पांच युवक देवघर से हंसडीहा होते हुए दुमका के लखीकुंडी जा रहे थे. भलुआमोड़ के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर पहले बिजली पोल से और फिर पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन कई बार पलट गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि कार हाइस्पीड में थी और तीखे मोड़ का अंदाजा नहीं लगने से भीषण दुर्घटना हो गयी. मृतक शुभदीप राय दो भाइयों में सबसे छोटा था और अपने चाचा की कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था. देवघर से लौटते के दौरान हादसा जानकारी के अनुसार सभी युवक पहले सिउड़ी में एक मरीज को भर्ती कराने गये थे. वहां से लौटने के बाद वे देवघर घूमने गये और वापस दुमका लौटते समय कोठिया टोल प्लाजा के पास हादसा हो गया. कार को शुभदीप चला रहा था. दुर्घटना की सूचना मिलते ही शव दुमका लाये गये, जहां फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दो युवकों की मौत से लखीकुंडी मोहल्ले में शोक की लहर है. गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों का इलाज पीजेएमसीएच में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक है. पुलिस ने वाहन जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel