प्रतिनिधि, सरैयाहाट देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग स्थित कोरदहा गांव के पास कार व पिकअप वाहन की टक्कर होने से कार सवार बाल-बाल बच गये. दुर्घटना से कार क्षतिग्रस्त हो गयी है. स्थानीय लोगों की सूचना पर सभी घायलों को एनएचआइ एंबुलेंस से इलाज के लिए सरैयाहाट सीएचसी लाया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. घायलों में गोड्डा के 38 वर्षीय कुंदन साह, जसीडीह के 23 वर्षीय बंटी कुमार, कोरदहा की 64 वर्षीय बड़की मरांडी व गोड्डा के 34 वर्षीय विवेक स्वरूप शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया गया कि कोरदाहा स्कूल के पास वाहन चालक द्वारा बस को ओवरटेक किया जा रहा था. इसी क्रम में सामने से आ रहे दूसरे वाहन से टक्कर हो गयी. इसी दौरान कोरदहा गांव की वृद्ध महिला घायल हो गयी. पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

