प्रतिनिधि, रानीश्वर थाना क्षेत्र के आसनबनी के पास सिउलीबोना-दिगलपहाड़ी सड़क पर सोमवार दोपहर बाइक के आमने-सामने टकराने से चार लोग घायल हो गये. घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस जीप पहुंचने पर कोई घायल मौके पर नहीं मिला. बताया जा रहा है कि घायलों को इलाज के लिए अन्यत्र ले जाया गया. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची थी. पर वहां कोई नहीं था. वहीं, दूसरी घटना रात करीब 8 बजे रघुनाथपुर-बरमसिया पथ पर आसनबनी बजरंगवली मंदिर के पास हुई. आसनबनी निवासी दिलीप मोदी उर्फ बबुआ बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उन्हें पहले सिउड़ी में भर्ती कराया, उसके बाद दुर्गापुर में इलाज जारी है. पुलिस दोनों घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

