प्रतिनिधि, नोनीहाट दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरको नदी चंद्रदीप के पास सोमवार दोपहर कार पुल से टकरा गयी. मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार मांझी (50) अपनी पत्नी और सास के साथ रविवार को रसिकपुर, दुमका से चंद्रदीप, नोनीहाट स्थित साले अजय कुमार मांझी के घर आये थे. सोमवार करीब तीन बजे अजय कार से रसिकपुर लौट रहे थे, तभी मुरको नदी पुल के पास अचानक कार का स्टीयरिंग मुड़ जाने से कार पुल से टकरा गयी. हादसे में अनिल कुमार मांझी को मामूली चोट आयी, जबकि उनकी पत्नी और सास गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को बेहतर इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, दुमका भेजा गया. सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना से एसआई एलबी पासवान पहुंचे. दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

