23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बाइक की टक्कर में महिला समेत तीन घायल, दो रेफर

टक्कर के बाद सभी घायल सड़क पर पड़े रहे. सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल ने तुरंत 108 एंबुलेंस से संपर्क किया, लेकिन तत्काल सुविधा उपलब्ध न होने पर तीनों को अलग-अलग इ-रिक्शा के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया गया.

जरमुंडी थाना क्षेत्र में हथनंगा-रामपुर के बीच हुई घटना प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत हथनंगा और रामपुर गांव के बीच दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में रंगाबांध निवासी 36 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार और उनकी पत्नी 32 वर्षीय सुगिया देवी घायल हुए, जबकि दूसरी बाइक पर सवार 25 वर्षीय श्रवण मंडल भी चोटिल हो गये. बताया जा रहा है कि श्रवण मंडल बोगली से अपने घर का सामान लेकर जरमुंडी लौट रहा था, वहीं धर्मेंद्र कुमार पत्नी के साथ अपने नवनिर्मित घर जा रहे थे. टक्कर के बाद सभी घायल सड़क पर पड़े रहे. सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल ने तुरंत 108 एंबुलेंस से संपर्क किया, लेकिन तत्काल सुविधा उपलब्ध न होने पर तीनों को अलग-अलग इ-रिक्शा के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया गया. डॉ गुफरान और अन्य स्टाफ ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद धर्मेंद्र कुमार और श्रवण मंडल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. महिला घायल की स्थिति भी गंभीर है. घटना की जानकारी मिलने पर जरमुंडी थाना के डीएसपी और सब-इंस्पेक्टर विनय मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच में जुट गये. घायलों के परिवारजन अपनी सुविधा अनुसार उन्हें निजी वाहन से देवघर के कुंडा अस्पताल ले गये. घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel