दुखद. फुलजोरी के पास ऑटो रिक्शा और बाइक में हुई थी जोरदार टक्करसंवाददाता, दुमका
दुमका जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन युवकों ने जान गंवा दी. पहली घटना में मामा-भांजे की मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर मौसेरे भाई की शादी से लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही उसकी जान चली गयी. दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के फुलजोरी गांव के पास ऑटो रिक्शा और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. हादसा रविवार देर शाम का है. मृतकों के नाम सचिन मसात और ढालू संतरा है, जबकि घायल अरविंद संतरा को इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. तीनों युवक रामगढ़ थाना क्षेत्र के ही कन्हारा गांव के रहनेवाले हैं. सूर्याहु पर्व का प्रसाद खाने अपने रिश्तेदार के घर हंसडीहा जा रहे थे. दोनों मृतक ढालू संतरा और सचिन मसात आपस में मामा भांजा हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.झामुमो पंचायत सचिव था लकड़ापहाड़ी का दीपक भंडारी
इधर, अलग सड़क दुर्घटना में दीपक भंडारी (30) युवक की मौत हो गयी. वह लकड़ापहाड़ी गांव का निवासी था. मौसेरे की शादी में दुमका आया था. लौटने के क्रम में उसकी बाइक को पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया. वह सड़क पर गिर गया. वह हेलमेट पहने था, पर ट्रक ने उसे कमर के नीचे कुचल दिया. उसकी मौके पर ही हो गयी. घटना की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दीपक की दो बच्चियां हैं. झामुमो का पंचायत सचिव था. सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहता था. हादसे में उसके आकस्मिक निधन से लोग स्तब्ध थे. शव परिजनों को सौंप दिया है. सूचना पर विधायक सह पूर्वमंत्री डॉ लुईस मरांडी के पति व समाजसेवी ब्रेंतियस किस्कू भी अस्पताल पहुंचे थे. दोनों परिवार के शोक संतप्त लोगों की भी भीड़ जुटी थी.बाइक सवार ने साइकिल सवार राजमिस्त्री को मारी टक्कर, जख्मीगोपीकांदर. गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे गोपीकांदर थाना क्षेत्र के धोबरना गांव के पास बाइक की टक्कर से साइकिल सवार राजमिस्त्री घायल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सेत हांसदा को अमड़ापाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया. सहयोगी लोबिन हेम्ब्रम ने बताया कि वह दोनों राज मिस्त्री हैं. घर मंजीराबाड़ी है. काम करने जियापानी गांव आये थे, पर काम नहीं होने के कारण चिरुडीह साइकिल से जा रहे थे कि धोबरना गांव के युवक ने बाइक से जोरदार टक्कर मार दी. सेत के गर्दन में गहरी चोट आयी है. पैर और हाथ में आंशिक चोट है. बाइक क्षतिग्रस्त है. हादसे के बाद बाइक सवार युवक बाइक लेकर घर धोबरना चला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है