रफ्तार का कहर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुहियाजोरी के पास हुई घटना संवाददाता, दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुहियाजोरी के पास मंगलवार की शाम बाइक की टक्कर से 36 साल के विनोद भंडारी की मौत हो गयी. बाइक सवार दोनों युवक भी घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विनोद मकरो गांव का रहनेवाला था. गुहियाजोरी में घर बनाकर रह रहा था. शाम को वह मकरो हटिया से पैदल घर लौट रहा था. इसी क्रम में गुहियाजोरी के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया. ठोकर के बाद दोनों युवक भी गिरकर घायल हो गये. स्थानीय लोगाें की मदद से तीनाें को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज अस्पताल लाया गया, जहां विनोद को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि बाइक को जब्त कर लिया गया है. घायल बजरंग राय काठीकुंड के पिपरा गांव का रहने वाला है. वहीं उसके साथी का नाम पता मालूम नहीं हो सका है. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. अधेड़ महिला को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत दुमका. जामा थाना अंतर्गत के बारापलासी के पास सोमवार की देर शाम दीपावली के लिए पूजा की सामग्री लेने जा रही 51 वर्षीय महिला को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. महिला को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. फूलमनी देवी बारापलासी की ही रहनेवाली थी. जामा पुलिस ने शव को कब्जे में कर दुमका के पीजेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया. उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया. महिला के बड़े बेटे फूलचंद्र राय ने बताया कि घर में दीपावली को लेकर तैयारी चल रही थी. पूजा का सामान लेने के लिए मां चौक की ओर चली गयी. वह पटाखा लेने के लिए पालोजोरी गया था. रात करीब 10 बजे लौटा तो घर में मां को नहीं देखकर छोटे भाई से पूछा. भाई ने बताया कि मां जब से निकली है, तब से वापस नहीं आयी है. खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह गांव के सुभाष राय ने फोन कर बताया कि मां का एक्सीडेंट हो गया है. सीधे जामा थाने आ जाओ. वहां जाकर देखा तो मां का शव रखा था. पुलिस ने बताया कि कोई अज्ञात वाहन ठोकर मारकर भाग गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

