गोपीकांदर. गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कारुडीह मोड़–पाकुड़िया मुख्य मार्ग पर दलदली के पास मंगलवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गिट्टी लदे हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. घायलों को गोपीकांदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टर सूरज प्रसाद ने बताया कि तीनों को गंभीर सिर की चोट लगी थी. उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य की हालत नाजुक होने पर उन्हें फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका रेफर किया गया. घायलों की पहचान रूपन कुंवर (पहाड़िया टोला, गोपीकांदर) और मरकूश हांसदा (चंद्रमाली) के रूप में हुई है. युवक की पहचान जोना टुडू (चंद्रमाली गांव) के रूप में की गयी. अस्पताल पहुंचते ही युवक के परिजन रोने-बिलखने लगे, जिससे माहौल गमगीन हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने वाहन को गुहियाजोरी के पास से जब्त कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम बुधवार को दुमका मेडिकल कॉलेज में कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से दुर्घटना स्थल पर स्पीड कंट्रोल उपाय व नियमित ट्रैफिक निगरानी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

