प्रतिनिधि, नोनीहाट दुमका-भागलपुर मार्ग में हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनीहाट-बासुकिनाथ मोड़ के पास शुक्रवार देर रात मोतिहारी से गुल लोड कर कोलकाता जाने के क्रम में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक (डब्लूबी03बीसी 6359) बासुकिनाथ मोड़ के पास डिवाइडर से टकरा गया. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बासुकिनाथ मोड़ के पास लंबे समय से स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है. अंधेरे की वजह से दुर्घटना संभावित क्षेत्र बन चुका है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द स्ट्रीट लाइट चालू कराने की मांग की है. मोड़ पर सड़क संकेतक व अन्य सुरक्षा उपाय करने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

