18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवा की चपेट में आया बाइक सवार परिवार, गर्भवती महिला घायल, रेफर

ग्रामीणों ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी काठीकुंड पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गर्भवती महिला को दुमका रेफर कर दिया गया था.

काठीकुंड. गोबिंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग के काठीकुंड थाना क्षेत्र स्थित दलाही के पास बुधवार दोपहर को लगातार दूसरे दिन सड़क हादसा हुआ. रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठाड़ीहाट निवासी विजय मंडल अपनी गर्भवती पत्नी डोली कुमारी और डेढ़ वर्षीय पुत्री बबली कुमारी के साथ बाइक पर सवार होकर गोपीकांदर से ठाड़ीहाट लौट रहे थे. इसी दौरान दलाही के पास एक अनियंत्रित हाइवा वाहन ने बाइक सवार इस परिवार को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में डोली का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया, जबकि विजय और उनकी बच्ची को हल्की चोटें आयी. स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी काठीकुंड पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गर्भवती महिला को दुमका रेफर कर दिया गया था. जानकारी के मुताबिक महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे दुमका से भी रेफर कर दिया गया था, जिसके बाद परिजन उन्हें दुर्गापुर ले गये थे. इधर, दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों, पीड़ित परिजनों और समर्थकों ने मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. घायल का समुचित इलाज कराने, मुख्य पथ पर स्पीड ब्रेकर लगाने और वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने जैसी मांगों को लेकर जाम समर्थक अड़े थे. सूचना मिलते ही बीडीओ सौरभ कुमार, थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार व गोपीकांदर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने मौके पर पहुंच कर जाम समर्थकों को समझाया. अधिकारियों द्वारा रविवार तक स्पीड ब्रेकर लगवाने और घायल के इलाज का समुचित खर्च उठाने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद जाम कर रहे लोगों ने कोयला वाहनों को छोड़ कर अन्य वाहनों को जाने दिया. खबर लिखे जाने तक कोयला परिवहन में लगे वाहनों को जाम ही रखा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel