10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका-पाकुड़ रोड की मरम्मत का कार्य शुरू

कई महीनों से दुमका मुफ्फसिल, काठीकुंड और गोपीकांदर थाना क्षेत्र में पड़ने वाली सड़क की बुरी दुर्दशा का दंश आने-जाने वाले राहगीर झेल रहे थे.

प्रभात खबर की रिपोर्ट पर विभाग ने लिया संज्ञान, मरम्मत का दिया निर्देशप्रतिनिधि, काठीकुंड

साहिबगंज–गोविंदपुर स्टेट हाइवे की जर्जर स्थिति को लेकर प्रभात खबर में लगातार प्रकाशित खबरों का असर दिख गया है. मुख्य मार्ग में पड़ने वाले दुमका से पाकुड़ की ओर सड़क मरम्मत कार्य प्रारंभ हो चुका है. गड्ढों को पक्का करने और उखड़ी सतह पर गिट्टी-मेटल डालकर ब्लैकटॉपिंग कर समतल करने का काम तेजी से चल रहा है. बतातें चलें कि पिछले कई महीनों से दुमका मुफ्फसिल, काठीकुंड और गोपीकांदर थाना क्षेत्र में पड़ने वाली सड़क की बुरी दुर्दशा का दंश आने – जाने वाले राहगीर झेल रहे थे. बड़े-बड़े गड्ढों और जलजमाव के कारण न सिर्फ आम राहगीर परेशान थे, बल्कि एंबुलेंस तक समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाती थी. कोयला ढोने वाले भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से सड़क की हालत और खराब हो गयी थी. पूरे रास्ते धूल उड़ती रहती थी. इस मुद्दे को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद सड़क निर्माण विभाग हरकत में आया और मरम्मत कार्य का आदेश दिया गया. अब बड़े – छोटे सभी गड्ढों को भरने और रास्ते को समतल करने के साथ डामरीकरण किया जा रहा है, ताकि आवागमन में तत्काल राहत मिल सके. मरम्मत कार्य शुरू होते ही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. ग्रामीणों ने कहा कि अब कम से कम सड़क पर चलना थोड़ा आसान होगा. सड़क खराब रहने से हम मजबूरी में वैकल्पिक मार्गों से जाते थे, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ जाते थे. अब उम्मीद है कि यह काम स्थायी होगा. लोगों का मानना है कि यदि यह मरम्मती कार्य स्थायी रूप से पूरा होता है तो दुमका से साहिबगंज और धनबाद की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी. इससे स्थानीय व्यापार, परिवहन और स्वास्थ्य सेवाओं को भी सीधा लाभ मिलेगा.

कोट

मरम्मत का कार्य लोगों को तुरंत राहत देने के लिए है. ताकि गड्ढों, धूल प्रदूषण और हादसों से बचा जा सके. अभी गड्ढों को भरते हुए पीचिंग की जा रही है, ताकि यातायात सुगम हो पाये.

अनिल सोरेन, जेइ, पथ निर्माण विभाग क्या था मामला

दुमका से काठीकुंड व गोपीकांदर थाना क्षेत्र तक स्टेट हाइवे गड्ढों से भरा हुआ था.

बारिश और भारी वाहनों की वजह से सड़क लगभग ध्वस्त हो चुकी थी.क्या हुआ असर

प्रभात खबर में प्रकाशित समाचार के बाद विभाग हुआ सक्रिय.

गड्ढों को भरने और पक्कीकरण करने का कार्य हुआ शुरू.

अब क्या उम्मीद

सड़क को स्थायी रूप से दुरुस्त करने की आस.

जल्द सुरक्षित और सुगम सड़क मिलने की उम्मीद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel